गोपनियता / Privacy Policy

image_guitar.jpg

इस गोपनीयता पृष्ठ पर वेबसाइट पर उपलब्ध प्रत्येक प्रकार की जानकारी एवं कहानियों पर सामान्यतः लागू होती है जिसको की नीचे विस्तार रूप से बताया गया है|

हमारी गोपनीयता का विस्तारीकरण निम्नता लिखित बिंदुओं के माध्यम से दर्शाया जा रहा है जिससे कि आप को समझने में आसानी हो-

उद्देष्य

Technokrits वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के विषयों पर जानकारी दी जाती है जो की विभिन्न अन्य माध्यमों एवं स्रोतों से अर्जित की जाती है और जिसमें से की अधिकतर जानकारी जिन स्रोतों से जैसे अर्जित की जाती है वैसे ही आपके समक्ष हुए दिखाई जाती है |

इसके अलावा यहां पर टेक्नोलॉजी, मोबाइल एप्लीकेशन, Android एप्लीकेशन, iPhone एप्लीकेशन, विभिन्न महापुरुषों की जीवनी, तत्काल में होने वाले मुख्य खबरें, और भी बहुत सारी जानकारियों का समावेश इस वेबसाइट में देखने को मिलता है| इन जानकारियों को अर्जित करके आप तक पहुंचाने का मात्र उद्देश्य है कि आपको जानकारी एवं सूचनाओं से अवगत कराना एवं उनके प्रति सजग करना|

इसके अलावा एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि जानकारियों को अर्जित करने के माध्यमों एवं स्रोतों में एक महत्वपूर्ण माध्यम है आप जब आप हमारी वेबसाइट पर आते हैं तो वेबसाइट एवं ब्राउज़र की सहायता से आप की कुकीज और उनसे जुड़ी हुई जानकारियां भी साझा हो जाती है जिससे की वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहे विज्ञापनों को दिखाने में और अधिक पारदर्शिता मिलती है |

जैसा कि इस वेबसाइट पर Google के माध्यम से विज्ञापन को प्रदर्शित किया जाता है जिसमें कि आपकी कुकीज़ के माध्यम से Google को यह जानकारी लेने में आसानी होती है कि आप किन विषयों या किन सामानों या तीन अन्य वस्तुओं या चीजों के बारे में अधिक खोजबीन करते हैं|

Google इसका अर्थ यह समझता है कि आपको इनमें अधिक रुचि है इसलिए उनसे जुड़ी हुई कोई भी विज्ञापन को आपको हमारे पृष्ठ पर दिखाता है | जोकि अनुमान अतः आप के लिए उपयोगी भी हो सकता है इस प्रक्रिया में यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हमें हमारे ईमेल ID पर संपर्क कर सकते हैं|

सूचनाओं का एकत्रीकरण

सूचनाओं का एकत्रीकरण विभिन्न अन्य माध्यमों से किया जाता है जिसमें कि आप जैसे पढ़ने वाले श्रोतागण भी कभी-कभी हमें कुछ सूचनाएं ईमेल के माध्यम से पहुंचाते हैं जिनको की वस्तुनिष्ठ एवं अच्छी तरीके से पढ़ लेने के बाद हम उसे अपनी वेबसाइट प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित कर देते हैं|

वेबसाइट द्वारा ली जाने वाली जानकारी
  • आपके कंप्यूटर के इंटरनेट प्रोटोकाल का पता।
  • आपके ब्राउसर का किस्म और काम करने का तरीका।
  • हमारे साईट पर आने के ठीक पहले आप किस वेबपेज पर थे।
  • समुदाय बातचीत के दौरान की गई गतिविधियां।
  • वेबपेज और विज्ञापन जो आप इस साईट पर अकसर देखा करते है।
  • आपके कंप्यूटर पर लगाये गये सॉफ्टवेयर, बैंडवीथ और उसके गति की सूचनाएं।
  • ईमेल द्वारा एकत्रित आंकड़े और वीडियो जो आप देखा करते है।
  • एच.टी.एमल कूकीज के द्वारा एकत्रित सूचनाएं, फ्लैश कूकीजस, वेबबेकानस और इसी प्रकार के तकनीक द्वारा एकत्रित सूचनाएं। और अधिक जानकारी के लिये कूकीज और अन्य टेकनोलोजी पर की गई चर्चा पर जाये।

अन्य स्त्रोतो द्वारा एकत्रित की गयी सूचनाये

जो भी सज्जन गढ़ वेबसाइट पर आते हैं उनकी जानकारियां केवल हमारे प्लेटफार्म पर ही आने के बाद नहीं सजा होती है | इसके अलावा भी तीसरा पक्ष है जहां से कि आपके बारे में जानकारियां अर्जित की जाती हैं जैसे कि सोशल मीडिया साइट्स, डेटाबेस, ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म या विज्ञापन करता| इन सभी माध्यमों से भी आपके बारे में जानकारी अर्जित की जाती है|

  • जैसे कि आप यदि Facebook पर या Twitter पर उपस्थित हैं तो वहां से आपका नाम आपकी उम्र आपका लिंग आपके द्वारा दायर किए गए सुझाव और कमेंट या पोस्ट को भी लिया जा सकता है|
  • तीसरे पक्ष के माध्यम से आपकी जान सांख्यिकी आंकड़ों को भी अर्जित किया जाता है जैसा कि उम्र, लिंग, सुझाव और दायरे|
  • आप किन विज्ञापनों को अधिक देखते हैं और किन विज्ञापनों पर अधिक समय बिताते हैं इनका आंकड़ा भी अर्जित किया जाता है|
  • आपके यंत्र की स्थिति को लोकेशन नामक व्यवस्था का उपयोग करके जाना जाता है कि आप किस स्थान पर उपस्थित होकर इस प्लेटफार्म का यूज कर रहे हैं इन सभी जानकारियों को भारतीय सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी इकाई द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है और यह वर्तमान कानून की परिधि के अंतर्गत ही काम करता है|

यहां पर एक मुख्य बात उल्लेखनीय है कि सभी प्रकार की जानकारियां एवं सूचनाओं को एकत्रित किया जाता है जिसमें कि तीसरे पक्ष द्वारा भी एकत्रित की गई जानकारियां एवं सूचनाएं भी सम्मिलित हैं|

सूचना का इस्तेमाल

Technokrits, द्वारा एकत्रित की गई सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों को एकत्रित करने का बहुमूल्य उद्देश्य यह है कि आपको बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान की जाए और आपके उपयोगी एवं काम आने वाली सूचनाओं को ही आप तक पहुंचाया जाए| इसके अलावा आप को आप के अनुरूप आपके लिए आवश्यक विज्ञापन ही आपको दिखाए जाएं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही यह सभी प्रकार की जानकारियां आपके द्वारा एकत्रित की जाती है|

ईमेल संचार

यदि आप हमारी वेबसाइट की सूचनाओं को अपने ईमेल पर मंगाने के लिए सब्सक्रिप्शन करते हैं इसके पश्चात आपकी ईमेल ID का प्रयोग हम अन्य जानकारियां भी आप तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करेंगे| यदि भविष्य में किसी भी प्रकार का बदलाव हमारे प्लेटफॉर्म पर किया जाता है या किसी भी प्रकार का रूपांतरण किया जाता है इनसे जुड़ी जानकारियां आप तक आपके ईमेल एड्रेस के माध्यम से ही आप तक पहुंचाया जाएगा|

उसके लिए कि आपने अपनी स्वेच्छा से अपनी ईमेल ID हमें उपलब्ध कराई है और जिसका प्रयोग हम पूर्ण तरह सावधानीपूर्वक करेंगे और भविष्य में प्रति जानकारियां जो कि आपके लिए उपयुक्त है या जो आप जानना चाहते हैं आपको आपकी ईमेल ID के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे| इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के बाद में आपको प्लेटफार्म पर होने वाले भविष्य के अपडेट न्यूज़ लेटर के माध्यम से ईमेल न्यूज़लेटर के माध्यम से आप तक पहुंचाए जाएंगे|

विज्ञापन

वर्तमान एवं भविष्य की एक बहुत बड़ी मांग है विज्ञापन जो कि एक बहुत बड़ा उद्योग मार्केट बन चुका है और जैसा कि आप जानते हैं कि हम प्रत्येक प्रकार की जानकारी आप तक निशुल्क एकदम मस्त में पहुंचाते हैं जिसके लिए कि हम आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज या सब्सक्रिप्शन पैक नहीं करवाते हैं|

इसीलिए हम अपनी वेबसाइट पर जगह-जगह पर विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं जो की एकमात्र माध्यम है जिससे कि हम कुछ पैसा अर्जित कर इस प्लेटफार्म को भविष्य में भी चलाने लायक बने रहते हैं| और उम्मीद करते हैं कि आपको आपके लिए उपयोगी विज्ञापन ही हमारे प्लेटफॉर्म पर दर्शाए जाएं जिससे कि वह विज्ञापन आपके लिए लाभप्रद साबित हो|

विज्ञापन पूर्णतया तीसरी पार्टी द्वारा आप तक पहुंचाया जाता है जैसा कि हमारे प्लेटफार्म पर इस समय Google के माध्यम से विज्ञापनों को प्रदर्शित किया जाता है यह विज्ञापन हमारे हाथ में नहीं होते हैं और ना ही हमारे हाथ में किसी भी प्रकार की कोई पकड़ होती है कि हम कौन से विज्ञापन ना दिखाएं और कौन से दिखाएं|

यह पूरा का पूरा विज्ञापन का Platform आपके रोजमर्रा के इस्तेमाल और आपके द्वारा देखी जा रही सबसे ज्यादा प्रोडक्ट या वस्तुओं के अनुरूप ही आप तक पहुंचाई जाती है| यदि आप किसी भी गलत विज्ञापन को हमारे प्लेटफार्म पर देखते हैं जिसको कि आप देखना पसंद नहीं कर रहे हैं उसके लिए आप हमें ईमेल के माध्यम से लेकर हमें अवगत करा सकते हैं|

आगे की कार्यवाही का भरोसा हम आपको दिलाते हैं| इसके अलावा विज्ञापन में दिखाई जा रही सभी प्रकार की जानकारियां या वस्तुओं से हमारा किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है| इससे यदि किसी को परेशानी होती है या नुकसान होता है उसके लिए हम किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं हैं| आप को प्रदर्शित होने वाले विज्ञापन आप ही की रूचि एवं दिलचस्पी के अनुरूप आपको दिखाई जा रहे हैं|

अनुरोध का पालन

हम एकत्रित सूचनाओं एवं जानकारियों का उपयोग आपकी ही अनुरोध के परिपालन के लिए करते हैं | जैसा कि आपके द्वारा यदि हमारे न्युजलेटर का शव परीक्षण किया जाता है जी के पश्चात कि आपकी ईमेल Id हमें मिल जाती है| जिसका प्रयोग कि हम भविष्य में होने वाली अपडेट्स और नए पोस्ट को आप तक पहुंचाने के लिए उपयोग में लाते हैं| जिसके लिए कि आपने अपनी स्वेच्छा से अपनी ईमेल id हमको दी है|

इसी प्रकार से आपकी एवं हमारी सहभागिता के अनुरूप ही हम एक-दूसरे को आदान-प्रदान के माध्यम से सूचनाओं का समीकरण बनाते हैं|

सांख्यायिक विष्लेषण

हम अपने साईट का इस्तेमाल किस तरह से करते है यह जानने के लिये आवश्यक है कि एकत्रित किये गये आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया जाये। उदाहरण के तौर पर उपलब्ध कराये गये सूचनाओं का उपयोग हम यह जानने के लिये कर सकते है कि आप इस साईट का इस्तेमाल किस काम के लिये ओर कैसे करते है। ताकि इस साईट के क्रियाकलापों में और वृद्धि की जा सके। तथा साईट के विषय वस्तु को इस तरह से बनाया जाये कि हमारे साईट पर आने वाले ग्राहक को बेहतर से बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

इन सांख्यिकी विश्लेषण के माध्यम से ही हम अपने प्लेटफार्म को अत्यधिक उपयोगी एवं भविष्य रूप में परिवर्तित कर सकेंगे जिससे कि हम एक लंबे समय तक आपके साथ और अन्य सहपाठियों के साथ जुड़े रह सके|

बाध्यकरण

इस साइट द्वारा अर्जित की गई प्रत्येक प्रकार की जानकारियों का उपयोग गैरकानूनी कामों को रोकने के लिए किया जाता है| इसके अलावा इन के माध्यम से हम अपने साइट पर लागू होने वाले शब्दों को और बेहतर बनाते हैं| और इसके अतिरिक्त हम इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की रक्षा के लिए भी इनके द्वारा आवश्यक जानकारियों को संग्रहित करते हैं| इसके अलावा हम किसी भी प्रकार की किसी भी क्षति यहां आने के लिए कोई भी दायित्व नहीं लेते हैं और ना ही हमारा कोई दायित्व बनता है|

आपके व्यक्तिगत सूचनाओं का साझा करना

Technokrits, अपने पाठकों एवं यूजर्स की गोपनीयता का सम्मान करता है और इन्हें पूर्णतया गोपनीय ही रखता है| किसी महत्वपूर्ण परिस्थिति में ही इनका साझा किया जाएगा| हम आपकी गोपनीयता और जानकारियों को सुरक्षित रूप से संग्रहित करके रखते हैं और इसे किसी भी अन्य के साथ किसी भी स्थिति में साझा नहीं करते हैं यह हमारे गोपनीयता पॉलिसी में उच्चतम श्रेणी में अनुबंधित है|

उपरोक्त सभी जानकारियां एवं सूचनाएं जो आपके माध्यम से संग्रहित की गई है उनकी उपयोगिता आपके सेवाओं के लिए की जाती है| इसके अलावा किन्ही कारणवश कभी कानून व्यवस्था को यदि इन जानकारियों की आवश्यकता पड़ती है तो हमारी तरफ से आप की जानकारी को कानून व्यवस्था के साथ साझा अवश्य किया जाएगा|

इसके लिए हम पूर्णतया अनुबंधित हैं और हम भारतीय नागरिक एवं भारतीय संविधान के अंतर्गत आते हैं और हम इसका पूर्णतया सम्मान भी करते हैं और भारतीय कानून को जब कभी भी ऐसी किसी परिस्थिति में किसी भी सूचना की आवश्यकता पड़ेगी तो हम पूर्णता उनके सहायता करेंगे जिसके लिए की आप की जानकारी को कानून व्यवस्था के साथ साझा किया जाएगा|

ऐसी परिस्थिति में हमारा उद्देश्य होगा कि अपने ग्राहकों की सुरक्षा, उनके जान माल की हिफाजत, हमारी सुरक्षा एवं अधिकार / संपत्ति की सुरक्षा हम किसी भी तीसरे पक्ष से उपलब्ध आंकड़ों का साझा किसी खोज के उद्देश्य से कर सकते हैं| हम निम्नलिखित परिस्थितियों में आपके सूचनाओं का सजा किसी अन्य कंपनी, व्यक्ति या उपयोगकर्ता से कर सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • एकत्रित संपूर्ण सूचनाओं का साझा हम किसी तीसरे पक्ष से इस प्रकार करते है कि आपकी पहचान सीधे सीधे नहीं हो सके। तथा इन सूचनाओं का प्रयोग विषय वस्तु या सेवा के दायरे तथा विज्ञापनों को विकसित करने के लिये किया जाता है जिनमें आपका रुझान होता है। कृपया यह ध्यान रखे कि हम संपर्क सूचना का साझा किसी तीसरे पक्ष अथवा विज्ञापनदाता से नहीं करते है। जोकि इस साईट पर अपना विज्ञापन देते है।
  • एकत्रित संपूर्ण सूचनाओं का साझा हम किसी तीसरे पक्ष से इस प्रकार करते है कि आपकी पहचान सीधे सीधे नहीं हो सके। तथा इन सूचनाओं का प्रयोग विषय वस्तु या सेवा के दायरे तथा विज्ञापनों को विकसित करने के लिये किया जाता है जिनमें आपका रुझान होता है। कृपया यह ध्यान रखे कि हम संपर्क सूचना का साझा किसी तीसरे पक्ष अथवा विज्ञापनदाता से नहीं करते है। जोकि इस साईट पर अपना विज्ञापन देते है।
  • हम किसी तीसरे पक्ष का इस्तेमाल साईट से संबंधित सेवा के लिये कर सकते है। इसमें शामिल होता है डाटाबेस का प्रबंधन, विश्लेषण, अनुरक्षण सेवा, विपणन, आंकड़ों का सरलीकरण, ईमेल और टेकसर मैसेजो का विवरण। ये तीसरे पक्ष की पहुंच आपके सूचनाओं तक मात्र उपरोक्त तक ही होगा ताकि आपके बदले आपके काम को सही सही अंजाम दिया जा सके।
  • आप इस साईट के माध्यम से किसी सार्वजनिक क्रियाकलाप में भाग ले सकते है जैसे कि कोई सामुदायिक संदेश देना चाहते है, कोई सूचना सार्वजनिक करना चाहते है जिसे पढ़ा जा सके, एकत्रित किया जा सके अथवा दूसरे अगर चाहे तो इस्तेमाल कर सके। कृपया अपना व्यक्तिगत सूचना किसी भी सार्वजनिक क्रिया कलाप में बताने से पहले अपेक्षित सावधानियां बरते।
  • हम आपके व्यक्तिगत सूचनाओं को किसी अन्य के साथ तभी साझा करेंगे जबकि इस साईट को किसी अन्य ने अधिग्रहीत कर लिया है या किसी अन्य कंपनी में मिला दिया गया है अथवा निगमीय लेनदेन के अर्थगत अनिवार्य है। हालांकि ऐसा करने से पहले साईट आपको सूचित करेगा अथवा आपके ईमेल पर दिये गये पते पर नोटिस भेजेगा। इस परिस्थिति में आपकी सूचनाएं किसी अन्य गोपनीय नीति के तहत काम करेगी।
  • आपके सूचनाओं का इस्तेमाल हम किसी जांच पड़ताल में आपके मददगार होने के लिये कर सकते है, आपके विरुद्ध यदि कोई गैर कानूनी कार्यवाही की जाती है तो उसके रोकथाम के लिये किया जा सकता है धोखाधड़ी के स्थिति में की जा सकती है।
  • आपके संभावित शारीरिक सुरक्षा या अन्य अधिकारों को सुरक्षा के लिये की जा सकती है या इस साईट के शर्तों, नियमों एवं विनियमों के उल्लंघन के स्थिति में की जा सकती है अथवा कानून के आदेशों के मद्देनजर की जा सकती है।
  • हम आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचनाओं का साझा आपको किसी कानूनी दावा से सुरक्षा प्रदान कराने में कर सकते है, किसी खाना तलाशी में कर सकते है, न्यायिक कार्यवाही के लिये या किसी अन्य कानून लागू करने वाले ऐजेंसि को सहयोग करने के लिये कर सकते है।
  • उपरोक्त के अतिरिक्त आपके सहमति से आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों का साझा उन सभी उद्देश्यों के लिये कर सकते है जिसकी सूचना आपको पूर्व में ही दी जा चुकी है।

कृपया करके आप इस बात का भी ध्यान दें कि आपके बारे में कोई भी तीसरा पक्ष स्वतंत्रता और से सूचनाएं एकत्र कर सकता है| यह सब कुछ आपके IP एड्रेस, वेबसाइट जिस पर आप संपर्क करते हैं, कुकीज के माध्यम से अथवा उन पर दिखाए गए विज्ञापनों के द्वारा भी एकत्रित किया जा सकता है| इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इन सभी विषयों पर खोजबीन कर अधिक जानकारी ले सकते हैं कि यह किस प्रकार से काम करती हैं और किस प्रकार से आप की जानकारियों को दूसरे के साथ साझा किया जाता है|

हमारे सुरक्षा के कार्यान्वयन

हमारी सुरक्षा प्रणाली पूर्णतया सभी सुरक्षा मापदंडों पर उचित एवं सुरक्षित है एवं जो कि भारतीय नियमों के अनुरूप है यह आपकी व्यक्तिगत सूचनाओं को सुरक्षित रखने में सक्षम है| इसके अलावा समय-समय पर उपयुक्त एवं आवश्यक बदलाव इस प्लेटफार्म पर किए जाते हैं जिसके माध्यम से कि भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी या घटना से पूर्णतया आपको और हमको दोनों ही पक्षों को सुरक्षित रखा जा सके|

इसके अलावा इस वेबसाइट को बनाते समय जिन जिन मापदंडों को ध्यान में रखकर बनाना चाहिए जिससे कि हम अपने इस प्लेटफार्म को पूर्णतया सुरक्षित रख सके उन सभी मापदंडों को पूर्णतया ध्यान में रखते हुए एवं बारीकी से इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए इस प्लेटफार्म को बनाया गया है|

इसके अतिरिक्त जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ और सुरक्षा एवं कुछ सुविधाएं आप के माध्यम से भी आ सकती हैं इसीलिए उपयुक्त होगा कि आप किसी भी सुरक्षित एंटीवायरस या ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा प्रणाली को सही करके रखें एवं समय-समय पर इन्हें अपडेट करते रहें जिससे कि आप भी हमेशा अपने सभी डेटा को सुरक्षित रख सके|

इसके अतिरिक्त हम आपको एक बात पूर्णतया स्पष्ट रुप से कह देना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की अनहोनी या हादसा जैसा कि डाटा चोरी हो जाना या लीक हो जाना या प्लेटफार्म पर किसी अप्रत्याशित घटना का होना या किसी भी एजेंसी या व्यक्ति के द्वारा हमारे प्लेटफार्म को हैक कर लेना इन सभी परिस्थितियों में यदि किसी भी प्रकार की क्षति डाटा के साथ होती है तो उसके लिए हम गारंटी नहीं लेते हैं| और इसीलिए हम यह बात आपसे स्पष्ट रुप से कह देना चाहते हैं कि आप इस बात से आश्वस्त रहे कि हम अपनी तरफ से पूर्णतया प्रयासरत रहेंगे किंतु किसी भी अनहोनी के लिए हम किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं लेते हैं|

कूकीज एवं अन्य तकनीकों का इस्तेमाल

कुकीज़ एक महत्वपूर्ण तरीका है जिससे कि हम आपके साथ अत्यधिक तेजी से जुड़ सकते हैं एवं दोबारा यदि आप हमारे प्लेटफार्म पर आते हैं तो हमें यह स्पष्टीकरण हो जाएगा कि आप पहले भी हमारे पेट फोन पर एक बार आ चुके हैं| कुकीज़ एक ऐसा माध्यम है जिस माध्यम से यदि आप हमारे प्लेटफार्म पर आते हैं तो इसकी एक छाया प्रति आपके कंप्यूटर या मोबाइल जिस भी माध्यम से आप हमारे वेबसाइट पर आएं हैं वहां पर इसका एक भाग जा कर सुरक्षित हो जाता है|

जिससे कि भविष्य में आप दोबारा हमारे प्लेटफार्म पर जब आते हैं तो आप बिना समय गवाएं बहुत ही तेजी से हमारे प्लेटफार्म को देख सकते हैं और इससे जुड़ी किसी भी जानकारी को आप यहां पर पढ़ सकते हैं| इसके अलावा को किस के माध्यम से ही विज्ञापन का सही रूप से आप चेक प्रेषण किया जाता है| कुकीज व हालांकि इसके अलावा भी अत्यधिक अन्य कामों में भी ली जाती है जो कि आप जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं|

कूकीज

आपके कंप्यूटर के ब्राउसर के माध्यम से बेहद कम मात्रा में सूचनाएं संग्रहित कर अपने फाइल में रखता है। मात्र वेबसाईट की ही पहुंच ऐसे संग्रंहित आंकड़ों के पास होता है। यहां तक वेब कूकीज का ही पहुंच होती है। वेब साइट्स उन्हीं कूकीज तक पहुंच सकते है जिसे आपने अपने कंप्यूटर में संग्रहित किया है|

उदाहरण के लिये यदि Technokrits ने आपके ब्राउसर में कूकीज संग्रहित कर रखा है तो उन कूकीज तक मात्र Technokrits ही पहुंच सकता है ना कि कोई अन्य कंपनी। Technokrits कूकीज का इस्तेमाल निम्नलिखित उद्देश्य से करता हैः

  • इस सुविधा के माध्यम से आप यदि पहले हमारी प्लेटफार्म पर आए थे तो उसकी जानकारी को यह सुरक्षित एक ही याद की तरह रखता है और इसको एक प्राथमिकता के तौर पर सेट करके रखता है कि यदि भविष्य में कभी आप दोबारा हमारे प्लेटफॉर्म पर आए जो कि आप आएंगे तो ब्राउज़र साइट पर खोज करके हमें आप तक बहुत ही तीव्र तरीके से पहुंचा देगा|
  • यह अन्य खोजो या आपने जो भी भूतकाल में खोजें की थी उन्हें और असरदार और तेज बना देता है|
  • आपकी पुरानी खोजबीन के माध्यम से उनको जांच पड़ताल करके भविष्य में आपके द्वारा खोजी जाने वाली चीजें विज्ञापन या अन्य विषयों को आप को सही रूप से पहुंचाने में भी काफी मदद करता है|
  • आप को समय समय पर अपनी कुकीज़ ब्राउज़र में से जाके हटाते रहना भी चाहिए जिससे कि आपका ब्राउज़र और आपका सिस्टम धीमा नहीं पड़ेगा अन्यथा अत्यधिक कुकीज़ हो जाने की वजह से यह उल्टा असर भी कर देता है इसलिए ध्यान रखें कि समय समय पर अपनी को किस को खत्म भी करते रहे| यदि नहीं करते हैं तो यह एक समय अंतराल के बाद में चैटिंग कर देने के बाद अपने आप फिर से खत्म होकर रीसेट हो सकता है जिसकी जानकारी आप सर्च के माध्यम से जाकर और अधिक ले सकते हैं|

तीसरे पक्ष का आनलाईन विज्ञापन

आप अपने साईट पर चयनित किये गये विज्ञापनों का ही प्रदर्शन देखा करते है। इन्हें किसी तीसरे पक्ष द्वारा प्रदान किया जाता है। जैसे कि विज्ञापन नेटवर्क, विज्ञापन एजेंसी, विज्ञापनदाता, दर्शक उपलब्ध कराने वाली ऐजेंसीस। ये तीसरे पक्ष आपके बारे में सूचनाएं एकत्रित करते है|

आपके ऑनलाइन कार्यवाही पर ध्यान रखते है, या तो इसी वेबसाईट के माध्यम से अथवा किसी अन्य के माध्यम से, इसके लिये कूकीज, वेबबेकान और अन्य उपलब्ध तकनीकों के माध्यम से आपके अभिरुचि को और अच्छे ढंग से समझा जा सके और विज्ञापनों को आपके आवश्यकता अनुसार तैयार कर आपके समक्ष रक्षा जा सके।

कृपया यह याद रखे कि Technokrits का तीसरे पक्ष द्वारा एकत्रित आंकड़ों तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है, ना ही उन सूचनाओं पर कोई नियंत्रण है। तीसरे पक्ष द्वारा प्राप्त किये गये सूचना गोपनीयता के नीति से आच्छादित नहीं है। तीसरा पक्ष आपको उपाय बता सकते है जिसके माध्यम से आप अपने सूचना के आधार पर तैयार किये गये विज्ञापनों को रोक सकते है।

गोपनीयता के नीति में परिवर्तन

Technokrits, अपनी नीतियों एवं गोपनीयता में किसी भी समय परिवर्तन करने के लिए पूर्णतया स्वतंत्र है| किसी भी महत्वपूर्ण परिवर्तन यह बदलाव के समय हम आपको सूचित अवश्य करते हैं| जिनकी सूचना आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी| यदि आप किसी भी परिवर्तन या गोपियन इयत्ता नियमों से असंतुष्ट है या कोई फेरबदल की आकांक्षा करते हैं तो उसके लिए आप हमारे संपर्क सूत्र ईमेल ID पर बेचकर हमसे अतिरिक्त विचार विमर्श कर सकते हैं|