5 जबरदस्त एंड्राइड गेम 2018

आज का समय गेम का है. जिस तरीके से गेम की दुनिया बेतहाशा आगे बढ़ती जा रही है और छोटे बड़े सब इसमें बहुत ही दिलचस्पी और रुचि ले रहे हैं |वाही गूगल प्ले स्टोर से लिए कुछ चुनिन्दा टॉप गेम्स.

वही कंपनियां भी इसे बहुत जबरदस्त तरीके से बना रहे हैं और एक से एक ऐसी बेहतरीन गेम लेकर आ रही हैं जिन्हें बिना देखे खेले रहा नहीं जाता है |

इसी कड़ी में आज यहां पर आपके सामने हैं 5 सबसे बेहतरीन 2018 के Android गेम –

गूगल प्ले स्टोर के बेहतरीन गेम्स

5. Super Mario Run

  • इस गेम का नाम सुनते ही और पोस्टर देखते ही आप की कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी 
  • क्योंकि मेरी पुरानी यादें ताजा हुई मैं जब बचपन में इस गेम को खेला करता था इस गेम के लिए पागल था बहुत पागल और मैं ही नहीं मेरे जैसे न जाने कितने अनगिनत लोग इस गेम के लिए पागल थे |
  • क्योंकि उस समय मैं बहुत ज्यादा गेम नहीं हुआ करते थे और खेलने के साधन भी बहुत ही सीमित थे उस समय में इस गेम को टीवी पर खेला जाता था |
  • उस समय गेम की दुनिया में दो ही तरीके बहुत ज्यादा प्रचलित थे एक तो TV पर और दूसरा कॉइन वाला गेम जो हम ₹1 ₹2 ₹5 का कॉइन खरीद कर खेलते थे |
  • कंपनी ने बहुत ही सही डिसीजन लिया कि उस पुराने गेम को फिर से थोड़ी नए अंदाज में मोबाइल फोन यूजर्स के लिए उतारा Android और Apple के स्टोर पर यह मुफ्त में आपको मिल जाएगा|

गूगल प्ले स्टोर से ली गयी अतरिक्त जानकारी –

गूगल प्ले स्टोर

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

4. Clash Royale

यह गेम भी इस समय बहुत ही अधिक प्रचलन में हैं और ज्यादातर इसे मध्यम वर्ग के लोग बहुत ज्यादा खेलना पसंद कर रहे हैं |

यह गेम आपको काफी Clash of Clans से मिलता हुआ देख रहा होगा क्योंकि इसको भी बनाने वाली कंपनी वही है जिसने Clash of Clans गेम को बनाया है|

clash royale गूगल प्ले स्टोर

गूगल प्ले स्टोर से ली गयी अतरिक्त जानकारी –

गूगल प्ले स्टोर

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

3.Asphalt 9: Legends – 2018’s New Arcade Racing Game

asphalt गूगल प्ले स्टोर

गेमलोफ्ट का नाम आपने काफी बार देखा होगा Android Play Store पर यह कंपनी सबसे बेहतरीन गेम बनाने वाली कंपनियों में से एक है| और इसी ने अब निकाला है एक नए अवतार में इस कार रेसिंग गेम को|

गूगल प्ले स्टोर से ली गयी अतरिक्त जानकारी –

गूगल प्ले स्टोर

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

2. Fortnite Battle Royal

fortnite गूगल प्ले स्टोर
  • यह गेम ऐसा है जिसको किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है |
  • इस गेम को एपिक गेम्स कंपनी ने बनाया है जोकि गेमिंग वर्ल्ड में बहुत ही फेमस कंपनी है|
  • इस गेम ने आने के साथ ही तहलका मचा दिया और आने से पहले लोगों के बीच में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुका था |
  • सबसे खास बात इस गेम की कि यह गेम आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा कंपनी ने इसको अपने ही प्लेटफार्म से लोगों को देने का निर्णय लिया था|
  • अच्छी बात यह है कि यह गेम फ्री है आप इसे इन की वेबसाइट से यह हमारे दिए गए लिंक से इनकी वेबसाइट पर जाकर वहां से इंस्टॉल कर सकते हैं|
  • आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर अपना एक एकाउंट बनाना पड़ेगा इसके बाद में आपको यह गेम आपके मोबाइल पर मिल सकेगा|

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

1. PUBG MOBILE

इस समय शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने इस गेम का नाम ना सुनाओ | इस गेम ने इस समय तहलका मचा रखा है |

इस मोबाइल गेम के आने के बाद लोगों ने Clash of Clans नामक गेम को खेलना काफी हद तक बंद कर दिया|

इस गेम में एक साथ दो लोग खेल सकते हैं

1, 2 और 4 की टीम में आप इस गेम को खेल सकते हैं|

pubg

गूगल प्ले स्टोर से ली गयी अतरिक्त जानकारी –

गूगल प्ले स्टोर

गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

%d bloggers like this: