आईआरसीटीसी आॅनलाईन कैंसल करेगा खिडकी से खरीदा टिकट – जानिये कैसे

आईआरसीटीसी हमेसा कुछ नया और बहेतर करने का प्रयास करता रहता है। जिससे लोगो को और अधिक सुविधा और आसानी से टिकट मिल सके और यात्रियों को होने वाली परेसानियों का जल्द से जल्द निवार्ण हो सके।

जो लोग आईआरसीटीसी वेबसाइट का प्रयोग करते है उन्होंने अभी हाल में ही देखा होगा की आईआरसीटीसी की वेबसाईट पूरी तरीके से एक नये अवतार में आ गई हैं।

वैसे तो वेबसाईट काफी तेज और आसान हो गई है लेकिन जहाँ तक याद आता है कि आईआरसीटीसी का पुराना रूप काफी समय से था और हम सभी उसका इस्तेमाल करने वाले उसके साथ काफी यूजरफ्रेन्डली हो चुके थे।

तो इतना आसान भी नही होगा कुछ लोगो के लिए आईआरसीटीसी की नई वेबसाईट को इस्तेमाल करना।

वैसे जिस नई सुविधा की हम बात करने जा रहे है वो अभी हाल में ही आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाईट पर शुरू कर दी है।

कैसे करे खिडकी से खरीदी टिकट आईआरसीटीसी से कैंसल ?

तो वाकई में ये एक बहोत ही बडा कदम है आईआरसीटीसी का, कि अब आप घर बैंठे ही अपनी खिडकी से खरीदी टिकट को कैंसेल करा पायेंगे।

इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों से हो के गुजरना होगा –

CANCEL WINDOW TICKET ONLIE BY IRCTC WEBSITE
  • सबसे पहले तो आपके पास एक आईआरसीटीसी का एकांउन्ट होना चाहिए।
  • यदि नही है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जा कर पहले एक अकाउंट बनाये और यदि है तो लाॅगइन कर लीजीए।
  • इसके बाद ट्रेन्स – कैंसेल टिकट – काउंटर टिकट पर जा कर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करनें के साथ ही एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • जहाँ पर आपसे आपके कांउन्टर टिकट का पीएनआर नम्बर और ट्रेन नम्बर माँगा जायेगा।
  • इनकेा सही सही भर दें।
  • इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा डाले।
  • अन्त में चेक बोक्स पर क्लिक कर के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करने के बाद थोडी ही देर में आपके पास एक ओटीपी आयेगा। जिसको डालने के बाद आपके पास उस टिकट का पीएनआर नम्बर आजायेगा और आप टिकट को कैंसेल कर पायेंगे।
  • टिकट कैंसेल होने के बाद वापस मिलने वाली रासी आपको दिखाई देगी।
  • और आप सफलतापूर्वक अपना खिडकी वाला टिकट आॅनलाईन कैंसेल कराने में सफल हुए।
CANCEL WINDOW TICKET ONLIE BY IRCTC WEBSITE

आपको टिकट का रिफंड कैसे मिलेगा ?

टिकट को आॅनलाईन कैंसेल कराने के बाद आपको रिफंड के लिए इस प्रक्रिया को करना होगा –

  • टिकट को सफलता पूर्वक कैंसेल कराने के बाद आप को टिकट का रिफंड खिडकी से लेने जाना होगा।
  • साथ ही साथ यात्री को अपना टिकट ले जाना भी आवश्यक है। यदि आप टिकट नहीं ले जायेंगे तो आप को रिफंड नही मिलेगा।

इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि आप को खिडकी से टिकट बुक कराते समय अपना मोबाइल नम्बर देना आवश्यक होगा। क्योंकि जब कभी आपको टिकट को कैंसेल कराने की नौबत आती है तो ओटीपी उसी नम्बर पर आयेगा।

कौन सी टिकट आप करा सकते हैं खिडकी से कैंसेल ?

अगर आपने खिडकी से इनमें से कोइ टिकट लिया है तो आप इन्हें आनलाइन कैंसेल कर सकते है –

  • कन्फर्म टिकट
  • आरएसी टिकट
  • वेटिंग टिकट

टिकट कैंसेल कराने के नियम

वैसे तो टिकटों को कैंसेल कराने के नियम वही पुराने ही है फिरभी आप एक बार फिर से इन पर नजर डाल लें –

  • कंर्फम टिकट वालों को चार्ट बनने के 4 घण्टे पहले कैंसेल करना होगा।
  • वेटिंग और आरएसी वालों को चार्ट बनने के 30 मिनट पहले कैंसेल करना होगा।

खास बात कि टिकट कराते समय अपना मोबाइल नम्बर देना ना भूलें।

मस्त रहीयें और पढते रहीयें।
फिर मिलतें हैं एक नई खबर के साथ जल्द ही।

heySushil

Software Developer | Python | Data Science | Trainer | Motivation Speaker | Poetry | Animals Lover | Photographer |🧘🏻‍♂️Yoga | YouTube @heykyakaru

Leave a Reply

%d bloggers like this: