गूगल क्रोम ब्राउजर के खास फीचर बड़े काम के हैं
स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर इंटरनेट सर्फिंग के लिए सभी किसी न किसी ब्राउजर का उपयोग तो करते ही हैं। अधिकतर यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर को ही वरीयता देते हैं।
यह ब्राउजर बेहद ही हल्का और उपयोग में आसान है। बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस के लिए इसे कई खास फीचर से लैस किया गया है।
गूगल क्रोम ब्राउजर को एक सर्च इंजन के अलावा –
- कैलकुलेटर
- कनवर्टर
- ऑडियो-वीडियो प्लेयर
- पीडीएफ रीडर
- फाइल एक्सप्लोरर
के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन फीचर्स का इस्तेमाल कर के इसे और ज्यादा बेहतर तरीके से प्रयोग किया जा सकता है।
इन सभी शानदार टूल का इस्तेमाल करके यूजर अपने काम को पहले से ज्यादा बेहतर और आसान बना सकते हैं।
- इनकॉगनिटो मोड
- कभी-कभी हम किसी दूसरे का कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल कर लेते हैं
- या किसी का फोन या इंटरनेट कैफे में जाकर अपना जरुरी काम करते हैं।
- हम में से कोई नहीं चाहेगा की हमने जो भी सर्च या काम किया है उसकी हिस्ट्री कोई और देखे।
- ऐसी स्थिति में इन्कॉग्निटो मोड का सहारा लिया जा सकता है। यह फीचर ब्राउजर के मेन्यू में मिलेगा।

- गूगल क्रोम को बनाएं पीडीएफ रीडर
- कंप्यूटर पर किसी भी पीडीएफ फाइल या ई-बुक को देखने लिए उसमें पीडीएफ रीडर डाउनलोड करना पड़ता है।
- लेकिन, एक ट्रिक ऐसी भी है जिसके जरिए यूजर पीडीएफ रीडर डाउनलोड किए बिना भी संबंधित फाइल को आसानी से पढ़ सकते हैं।
- इसके लिए पीडीएफ फाइल को माउस की सहायता से ड्रैग कर गूगल क्रोम के न्यू टैब के पेज पर लेजाके छोड़ दें।
- इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर एक पीडीएफ रीडर के तौर पर काम करने लगेगा।
- डायरेक्ट सर्च मोबाइल ब्राउज़र के लिए
- इसकी ट्रिक यह है की आप जिस भी पेज पर हैं और आपको जिस शब्द को सर्च करना है, उस को टच करिये।
- ऐसा करने पर गूगल के लोगो के साथ स्क्रीन में नीचे की साइड वह शब्द आ जाएगा।
- गूगल लोगो पर टच करते ही आप उसी पेज पर रहते हुई भी सर्च कर पाएंगे।
- डाटा सेवर
- यह फीचर खासतौर से मोबाइल यूजर्स के लिए फायदेमंद है।
- इससे आप अपना मोबाइल डाटा बचा सकते हैं।
- गूगल क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर आपको सबसे नीचे की ओर डाटा सेवर का विकल्प दिखाई देगा।
- उसे ऑन कर दें।
- इससे आपकी ब्राउजिंग भी थोड़ी तेज हो जाएगी।
- क्रोम पर कैलकुलेटर का इस्तेमाल
- कैलकुलेटर या कनवर्टर का प्रयोग करने के लिए आप सीधे सर्च बार में अपने ‘न्यूमैरिक डिजिट’ टाइप कर दे.
- जैसे 5 + 9
- अगर आप किलोमीटर को मीटर में बदलना चाहते हैं तो 1 km to m टाइप कर दें।
- इसी तरीके से दूसरी जितने भी गणित के काम है वह आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं.
- जैसे कि लंबाई चौड़ाई मोटाई, तापमान डिग्री, या अन्य काम आप बिना केलकुलेटर के यहां पर कर सकते हैं.
- ऑ़डियो-वीडियो फाइल खोले
- कंप्यूटर में मौजूद किसी भी ऑडियो-वीडियो फाइल को बस माउस की मदद से ड्रैग कर सीधे एड्रेसबार में ले जाकर छोड़ दें।
- एचडी क्वालिटी के वीडियो भी इसमें आसानी से सपोर्ट करते हैं।