OnePlus 6T: 30 अक्टूबर को दिल्ली में लॉन्च हो रहा है

OnePlus 6T काफी हद तक Oppo R17 जैसा लगता है जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच है और 6.41 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले है. रियर पैनल पर डुअल वर्टिकल कैमरा है और इसकी नीचे एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है.

OnePlus 6T की लॉन्च डेट

OnePlus 6T के लॉन्च के लिए 30 अक्टूबर को KDJW स्टेडियम, इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के अंदर, 8:30PM बजे एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है.

कंपनी ने मीडिया को इस इवेंट के लिए न्योता देना भी शुरू कर दिया है। इस इनवाइट में डिवाइस को लेकर काफी कुछ कहा गया है।

लॉन्च इवेंट इन्वाइट

  • कंपनी ने इस बार लॉन्च इवेंट इन्वाइट के लिए 999 रुपये की टिकट रखी है.
  • इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से वन प्लस की वेबसाइट पर होगी.
  • लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए 999 रुपये देने होंगे .
  • सभी फैंस को गिफ्ट हैंपर और वन प्लस मर्चेंडाइज मिलेगा.
  • इवेंट को कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम करेगी.
  • इसका मतलब है कि आप https://www.oneplus.in/6t/launch वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को भी देख सकते हैं।

इस ट्वीट के कुछ घंटे पहले ऐमजॉन पर Oneplus 6T के प्री-ऑर्डर का पेज लाइव कर दिया गया।

OnePlus 6T प्री-बुकिंग ऑफर्स

  • ऐमजॉन पर लाइव किए गए पेज से पता चल रहा है कि प्री-बुक वनप्लस 6टी के साथ टाइप सी इयरफोन और 500 रुपये का ऐमजॉन पे बैलेंस मिलेगा।
  • इस तरह इस नए फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लगभग 2000 रुपये का फायदा होगा।
  • अभी यह ऑफर इनऐक्टिव है और पेज पर क्लिक करने पर यह ऐमजॉन गिफ्ट कार्ड पेज पर पहुंच जाता है।

OnePlus 6T के रुमर्ड स्पेसिफिकेशन

अब तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक Oneplus 6T में

  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जिसे ‘स्क्रीन अनलॉक’ नाम दिया गया है। जिसका मतलब है कि डिवाइस में AMOLED पैनल दिया जाएगा।
  • OnePlus 6T के बैक पर ट्रिपल कैमरा मौजूद होगा जैसा कि Huawei P20 Pro में देखा जा चुका है
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट
  • 8GB रैम और 256GB के UFS 2.1 स्टोरेज से लैस होगा।
  • 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा।
  • कंपनी फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देगी जिसका इस्तेमाल चार्जिंग के साथ-साथ म्यूज़िक सुनने के लिए भी होगा।
  • को-फाउंडर कार्ल पेई ने हाल ही में बताया था कि वनप्लस 6टी में वनप्लस 6 से बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • रिपोर्ट्स से पता चलता है कि OnePlus 6T में 3500mAh बैटरी होगी जो VOOC चार्जिंग के साथ आएगी।
  • डिवाइस का लुक अधिक यूनीबॉडी होगा
  • OnePlus 6T को ग्लास बॉडी दी जाएगी जैसी OnePlus 6 में देखी गई है।

हेडफोन जैक हटाने के पीछे की वजह कंपनी यह बताती है कि इससे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा

इसके अलावा इसमें क्या कुछ होगा खास ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.

OnePlus 6T की कीमत

  • जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी ने इशारा कर दिया है कि OnePlus 6T पिछले डिवाइस के मुकाबले महंगा होगा.
  • इसके पीछे वजह ये दी गई है कि अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नॉलॉजी महंगी है.
  • ऐमेजॉन के पेज पर इस स्मार्टफोन के लिए साइन अप कर सकते हैं.

heySushil

Software Developer | Python | Data Science | Trainer | Motivation Speaker | Poetry | Animals Lover | Photographer |🧘🏻‍♂️Yoga | YouTube @heykyakaru

One thought on “OnePlus 6T: 30 अक्टूबर को दिल्ली में लॉन्च हो रहा है

Leave a Reply

%d bloggers like this: