UPTET 2018 की तारीख एक बार फिर बढ़ी अब 09.10.2018 तक कर सकते है

आप सभी को जानकर हार्दिक खुशी होगी कि यूपीटेट ने आवेदन की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है.

जो फीस जमा करने की अंतिम तिथि पहले 8 अक्टूबर थी उसे अब बढ़ाकर 9 अक्टूबर कर दिया गया है और जहां पर फाइनल फॉर्म सबमिट करने की तिथि 9 अक्टूबर थी उसे अब बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है.

तो यदि आप अभी तक अपनी फीस जमा करने में असफल रहे हैं तो एक बार फिर से यूपीटेट ने 1 दिन का मौका दिया है कि आप अपना शुल्क जमा कर ले.

इसी के अलावा अभी तक 22 लाख से भी अधिक  लोगों ने सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट कर दिया है. तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा कि यूपीटेट इस बार किस तरीके से परीक्षा अरेंज कर आती है.

YouTube player

heySushil

Software Developer | Python | Data Science | Trainer | Motivation Speaker | Poetry | Animals Lover | Photographer |🧘🏻‍♂️Yoga | YouTube @heykyakaru

Leave a Reply

%d bloggers like this: