यूपीटीईटी 2018: आज फीस जमा कराने का आखिरी दिन, 22 लाख अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन
यूपीटीईटी (UPTET) के लिए उम्मीदवार आज शाम 6 बजे तक अपनी आवेदन फीस जमा कर सकते हैं. परीक्षा के लिए 22 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. आयोग ने फीस जमा करने के लिए नया सर्वर लगाया है. उम्मीदवार बिना किसी समस्या के आवेदन फीस भर सकते हैं.
चार नवंबर को प्रस्तावित टीईटी, छात्रसंख्या के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रहा है।
अंतिम तिथि तक 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जबकि 131201 अंतिम रूप से फार्म जमा कर चुके थे।

यह संख्या अब तक की सभी परीक्षाओं में सर्वाधिक है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018) के लिए एग्जाम फीस जमा करने का आज यानि सोमवार को आखिरी दिन है. हालांकि ऑनलाइन ट्रैफिक की वजह से रविवार शाम से ही यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की साइट पर कुछ भी लोड नहीं हो रहा है.
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि नये यूआरएल एड्रेस <http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx>
पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से फीस जमा कर सकते हैं।
नए URL को जरुर देखे एक बार
यूपीटीईटी 2018 का ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए एक नया लिंक ऐक्टिवेट किया गया है। अगर यूपीटीईटी Website नहीं खुल रही है तो इस वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं।
<http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx>
नई वेबसाइट पर यूं जमा करें फीस
- वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx या http://164.100.181.110/hdf/payFee.aspx इस पर जाएं
- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा आदि डालें
- फीस जमा करने के लिए submit पर क्लिक करें
- अगले पेज पर भुगतान के विकल्प जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग चुनें और अपनी फीस जमा करें
- अपना पेमेंट और ऐप्लिकेशन प्रोसेस जमा करें
यूपीटीईटी की वेबसाइट कई दिनों से क्रैश कर रही थी, जिसकी वजह से उम्मीदवारों को आवेदन करने में समस्या आ रही थी। यही वजह है कि आवेदन और फीस जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है।
आपको बता दें कि यूपीटीईटी की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:30 बजे होगी और दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:00 की होगी.
खबर है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 95 हजार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए यूपी-टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी।
पहले यह भर्ती फरवरी 2019 में की जानी थी, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते ये भर्ती इस साल दिसंबर में की जाएंगी।