फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे क्या है खास कल के लिए
10 अक्टूबर 2018 से 14 अक्टूबर 2018 तक चलने वाला है.
दोस्तों यहां पर बहुत कुछ खास होने वाला है और उसी से जुड़ी कुछ खास जानकारियां आपको यहां बताते चलें जैसा कि फ्लिपकार्ट पर डेबिट कार्ड ईएमआई की मदद से आप अपना मनचाहा प्रोडक्ट खरीद पाएंगे.
कार्डलेस इएमआई
वहीं दूसरी तरफ कार्डलेस इएमआई जो कि फ्लिपकार्ट की तरफ से मैक्सिमम ₹60000 तक की लिमिट के साथ दिया जाएगा.
उसके लिए यदि आप एप्लीकेबल हैं तो आप आसानी से बिना किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी फ्लिपकार्ट पर खरीदारी कर पाएंगे.
9:00 बजे से शुरू
इसी के साथ आपको यह भी बताते चलें कि फ्लिपकार्ट का सेल कल रात मतलब के 10 अक्टूबर 2018 की रात 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा.
फ्लिपकार्ट प्लस मुक्त
यदि आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर है तो आपको यह सुविधा 3 घंटे पहले ही मुहैया हो जाएगी.
और आपको जानकर खुशी होगी कि फ्लिपकार्ट ने अपना फ्लिपकार्ट प्लस मुक्त रखा है.
जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज आपको नहीं देना है. साथ ही साथ यदि आप ढाई सौ रुपए का कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं. या फिर आप जितने का भी प्रोडक्ट खरीदते हैं आपको प्रत्येक ढाई सौ रुपए के हिसाब से 1 पॉइंट मिलेगा.
जो कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप में जाकर ऐड होता रहेगा.
जिसका आप बुक माय शो से मूवी टिकट खरीदते समय या फिर दूसरे कॉमर्स साइट या मेकमायट्रिप जैसी वेबसाइट पर टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
दोस्तों इसी के साथ आपको बताते चलें कि फ्लिपकार्ट का कल का सेल वाकई में बहुत बड़ा होने वाला है क्योंकि अभी कुछ महीनों पहले ही फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण वॉलमार्ट नाम के पश्चिमी कंपनी ने किया है.
इसी वजह से इस बार यह बिग बिलियन से बहुत ही बड़े पैमाने पर स्पॉन्सर हो रहा है. जिसमें की आपको बहुत बड़ी बड़ी हस्तियां फ्लिपकार्ट के पेज पर देखने को मिल जाएंगे.
यही वजह है और इस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सेल वाकई में कितना बड़ा होने वाला है.
और अधिक जानकारी के लिए हम एक यूट्यूब का लिंग ऐड कर रहे हैं जहां पर आप को और बेहतर जानकारी मिल पाएगी.
- How to Use For Loop in Python | Full Python Course in Hindi
- How to use while loop in python | Full Python Course in Hindi
- How to Use of dictionary and related methods in python | Full Python Course in Hindi
- How to use sets and related methods of sets in python | Full Python Course in Hindi
wewewe
sdrsdf