Watch “About Python Number System n work of binary octal decimal hexadecimal | Full Python Course in Hindi” on YouTube
हम बात करने जा रहे हैं पाइथन नंबर सिस्टम की। क्योंकि अब आप पाइथन वेरिएबल और डाटा टाइप को अच्छे से समझ चुके हैं। और साथी पाइथन डाटा टाइप में आपने हर एक डाटा टाइप को पढ़ लिया है। उसी में से पहला डेटा टाइप जिसकी हम बात करने जा रहे हैं वह है पाइथन नंबर सिस्टम।
अगर अभी तक आपने पाइथन का बेसिक कॉन्सेप्ट की पाइथन क्या काम कर सकता है। इससे आप क्या-क्या करियर बना सकते हैं। पाइथन का सिंटेक्स और इसका वेरिएबल और डाटा टाइप क्या है? और कितने हैं? तो आप मेरी वीडियो में प्ले लिस्ट में जाकर इनको देख सकते हैं और समझ सकते हैं।
यदि आपको पहले से इंटिजर फ्लोट जैसे डाटा टाइप की जानकारी है। तो यह बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि पाइथन के अंदर आपको अलग-अलग साथ कैटेगरी मिलती है। जिसके अंदर अलग अलग तरीके के सेम टाइप के डाटा टाइप को रखा गया है।
यहां पाइथन नंबर सिस्टम में कितने डाटा टाइप है?
- Interger
- Float
- Complex
यही वह तीन अलग-अलग पाइथन नंबर सिस्टम की डाटा टाइप है। जिनकी हम यहां पर बात करने वाले हैं। हालांकि अगर थोड़ा बहुत भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ लेना देना है तो इनको शायद आपने कहीं ना कहीं सुना जरूर होगा।
Integer डाटा टाइप
- Integer डाटा टाइप: यह डाटा टाइप किसी भी तरीके की सामान्य नंबर को स्टोर करने की क्षमता रखता है। जैसा कि आपने नंबर सिस्टम में पड़ा होगा कि अलग अलग तरीके के नंबर होते हैं। उदाहरण के लिए बायनरी आफ्टर डेसिमल एग्जाम नंबर सिस्टम। इसी तरीके से integer डाटा टाइप डेसिमल नंबर सिस्टम को फॉलो करता है।
- जैसे जैसे कि मान लीजिए ए = 5 या फिर बी = 10 यह सामान्यतः हम integer डाटा टाइप डिफाइन कर रहे हैं।
- पाइथनपाइथन के अंदर टाइप नाम का मेथड मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप डाटा टाइप को जान सकते हो। और इसके लिए वीडियो में अच्छे से डिस्क्राइब किया गया है।
फ्लोट डाटा टाइप
- फ्लोट डाटा टाइप को आप बहुत अच्छे से जानते हो।क्योंकि यह दशमलव वाली संख्या को ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन में फ्लोट डाटा टाइप कहा जाता है।
- इसका यूज कुछ इस तरह से होता है जैसे कि ए = 1.5 या फिर न्यू = 77.666
कंपलेक्स डाटा टाइप
- यह यह कंपलेक्स डाटा टाइप कुछ उस तरीके से है जैसा हम गणित में कोई भी चीज मान लेकर करते थे। जैसे कि मान लिया कि एक्स = 10 या फिर मान लिया एक एक्स = 50
- उसी उसी तरीके से कंपलेक्स डाटा टाइप में एक नया कैरेक्टर integer या फ्लोट नंबर के साथ जुड़ा होता है। जिसको हम स्मॉल j से डिनोट करते हैं।
- जैसा जैसा कि उदाहरण के लिए लिख सकते हैं कि वेरिएबलनेम = 50j या फिर हम प्लॉट नंबर के साथ भी लिख सकते हैं newvalue = 4.7j
पाइथन नंबर सिस्टम के अंदर यही तीन अलग-अलग डाटा टाइप हमको पढ़ने और करने होते हैं। जिसके लिए आपको वीडियो में बहुत अच्छे से कोडिंग के साथ यह सारी चीजें बताई गई है।
इस आर्टिकल से रिलेटेड अगर कोई भी क्वेश्चन है तो उसको कमेंट करके जरूर बताओ। मैं कोशिश करूंगा जल्द से जल्द आपका जवाब दे सकूं। और दोस्तों अगर आपको मेरा वीडियो और आर्टिकल पसंद आ रहा है तो इसको लाइक शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूलें।
- How to Use For Loop in Python | Full Python Course in Hindi
- How to use while loop in python | Full Python Course in Hindi
- How to Use of dictionary and related methods in python | Full Python Course in Hindi
- How to use sets and related methods of sets in python | Full Python Course in Hindi
- How to use tuples in python | Full Python Course in Hindi