Boat Airdopes 191G: आ रहा है 10 जून 12 PM पर अमेज़न पर
पहले ही बता दूँ एक गेमिंग के दीवानों के लिए बेस्ट बर्ड्स होने वाले हैं. एक तो इसका लुक और फीलिंग जो है देखकर गेमिंग वाली आएगी. जैसेआसुस वालों ने मोबाइल गेमिंग की सीरीज निकाली रोग नाम से वैसे ही यह लेकर आए हैं बर्ड्स गेमिंग वाले.
वैसे इमेज में Boat Airdopes 191G जबरदस्त दिख रहा है और इस कंपनी ने Boat Airdopes 191G का लुक मस्त दिया है साथ ही डिबिया की डिजाइन भी मस्त है|
Boat Airdopes 191G: खास बातें

- इसमें 6 एमएम के दो ड्राइवर हैं इससे आवाज तो साफ आएगी साथ में नॉइस कैंसिलेशन में भी मदद मिलेगी
- कंपनी ने बोला है इसमें 30 घंटे का टोटल प्लेबैक है मतलब डिबिया का बैकअप भी इंक्लूड है इसमें
- 65 एमएम लो लेटेंसी है इसके अंदर मतलब दिमाग खराब कर सकता है
- ब्लूटूथ का 5.2 वर्जन है
- डिबिया टाइप सी चार्जिंग एक्सेप्ट करेगा
- Ipx5 है इसमें जो पसीने और मामूली पानी को रोकेगा मतलब पसीना ज्यादा बहेगा तो यह भी बह जाएगा.
- गूगल और सिरी असिस्टेंट एक टच पर काम करेगा कंपनी बोल रही है
Boat Airdopes 191G बढ़िया है लेकिन ध्यान क्या देना है?
- पहली बात तो ipx5 भी सभी दे रहे हैं अभी बात हुई पसीना रोकने की तो यह बड़ी परेशानी आती है जिनके कान के आसपास ज्यादा पसीना होता है उनका बर्ड जो है उसकी जान निकल ही जाती है| खैर आप इस्तेमाल करो पहले फिर विश्वास करो| अभी के हिसाब से मुझे कुछ खास इसमें इंप्रूवमेंट नहीं दिख रहा है बाकी इस्तेमाल करने के बाद में पता चलेगा कि यह कितना जबरदस्त है|
- दूसरी बात इसका फोटो में जो दिख रहा है वह देख तो मस्त रहा है और उन्होंने काफी गेमिंग वाला एक्सपीरियंस दिखाने की कोशिश की है लेकिन हकीकत में कितना जबरदस्त रहने वाला है यह अभी कह पाना मुश्किल है| लेकिन हां इतना जरूर है कि इन्होंने डिजाइन तो मस्त बनाया है देख कर आने की प्यार हो जाएगा|
- बाकी कुछ चीजें तो बाकी बर्ड जो हैं बर्ड खानदान के पूरे उन से मिलता-जुलता ही है|
Boat Airdopes 191G: पर मेरी अभी की राय
इसके लिए 10 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा 10 जून को यह अमेजॉन पर 12:00 पीएम पर लाइव हो जाएगा खरीदने के लिए| तो कुछ दिन की बात है इसके बाद में यह आपका होगा|
वैसे कंपनी ने इसका प्राइस अफॉर्डेबल रखा है मतलब 1499 रुपए में यह आपको मिलेगा अभी कंपनी इसको ऐसा ऑफर दिखा कर दे रही है| वोट वैसे लॉन्च टाइम पर बहुत अच्छा ऑफर देता है और जितना वह कहां रहता है उसके बाद में अपने प्राइस को इनक्रीस भी कर देता है|
क्योंकि बोर्ड के स्मार्ट वॉच के साथ में ऐसा मैंने ज्यादातर देखा है की लॉन्चिंग प्राइस सपोज डेट अगर 1999 रुपए है तो ऑफर खत्म होने के बाद में जो प्राइस होता है मान लीजिए कि 3499 उतना कर देते हैं.
