अमेजॉन स्पेशल में पॉकेट फ्रेंडली स्टोर शुरुआत ₹99 से स्माटफोन एसेसरीज के लिए
अमेजॉन की इस टॉप ब्रांड के कलेक्शन में पॉकेट फ्रेंडली स्टोर में आपको बहुत सारे अमेजिंग गैजेट्स देखने को मिलेंगे जो कि आपके मोबाइल को बेहतरीन से मजेदार बनाएंगे|चलिए इस को एक-एक करके देखते हैं कि हमें अमेजॉन के इस पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर कितनी बेहतरीन चीजें मिल सकती हैंअमेजॉन स्पेशल में पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर हमको अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारी चीजें मिलती हैं|
तो पहले हम देख लेते हैं कि कितनी कैटेगरी या हमको इस स्टोर पर मिलने वाली हैं:
- केस और कवर
- स्टोरस्क्रीन प्रोटेक्टर
- डाटा केबल
- हेडसेट
- मोबाइल चार्जर
- मोबाइल होल्डर
- पावर बैंक
अगर आप कभी भी सोच रहे हैं कि आपको मोबाइल एसेसरीज लेनी है और इनमें से किसी एक के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं और आप यहां से अमेजॉन कि उस सही जगह पर जा सकते हैं जहां से कि आप बहुत ही कम पैसे देकर बेस्ट एसेसरीज ले सकते हैं|
क्योंकि हम आपके लिए लेकर आते हैं बेस्ट में से बेस्ट चुनकर जो कि वाकई में आपके लिए होता है अमेजिंग|

केस कवर:
आपको पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर केस और कवर अलग-अलग कंपनियों के बेहतरीन केसर कब का कलेक्शन मिल जाएगा|
आप सबसे पहले अपने प्राइस रेंज को सोच लीजिए दिमाग में कि आपको कितने रुपए तक का केस कवर लेना है और इसके बाद में उसी कैटेगरी पर क्लिक करिए और वहां पर आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन के सवर कवर मिल जाएंगे|
वैसे आपने एक कौन से केस कवर का चुनाव किया हमको कमेंट में जरूर बताइएगा और आपको डील सही मिली या नहीं मिली इसको भी बताइएगा|

स्क्रीन प्रोटेक्टर:
यहां पर आपको हर एक मोबाइल का अलग-अलग रेंज के बेस्ट स्क्रीन प्रोटेक्टर रेंज मिल जाएंगे आपको कौन सी डील मिली और कौन सी डील बढ़िया लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा|

डाटा केबल:
आपको इस पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर बेहतरीन केबल रेंज मिल जाती है शुरुआती से लेकर महंगी से महंगी केवल आपको यहां पर मिलेंगे और वैसलीन मिलेगी साथ ही आपको अगर प्रोडक्ट नहीं अच्छा लगता है तो आप 10 दिन के अंदर उसको अमेजॉन की पॉलिसी के हिसाब से वापस कर सकते हैं और इसके बदले या तो आप दूसरा सिम के बलिया फिर पैसे वापस अपने अमेजॉन बैलेंस अकाउंट या फिर अपने किसी भी खाते में मंगा सकते हैं|
यही कुछ बातें तो ऐमेज़ॉन को और बेहतर बनाती है क्योंकि इनकी पॉलिसी रिटर्न पॉलिसी और इनकी प्रोडक्ट को लेकर सक्रियता अमेजॉन को और बेहतर बनाती है|

हेडसेट:
आपको इस पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर हेडसेट की भी अमेजिंग रेंज मिल जाएगी जिसमें कि आपको ब्लूटूथ वायर और वायरलेस बट नेट बैंड की अमेजिंग रेंज देखने को मिलती है| तो आप यहां पर क्या सोच कर आए थे और आपको कौन सा बेस्ट हेडसेट यहां पर मिला आप कमेंट करके जरूर बताइएगा|

मोबाइल चार्जर:
अक्सर हम मोबाइल को चार्ज करते समय मोबाइल चार्जर के केवल को बड़े ही बेरहमी और गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से उसको जल्दी ही खो देते हैं| अगर आप थोड़ा सा गौर करेंगे तो चार्जिंग करते समय या तो चारजर से सटा हुआ मोटा हुआ होता है या फिर जहां मोबाइल को पेन से ऐड करते हैं वहां पर केवल मोड़ा रहता है और इन्हीं दो जगहों से केवल धीरे-धीरे करके टूट जाता है और आपका मोबाइल केबल जल्दी खराब हो जाता है|
अगर आप चाहते हैं कि आपका केवल लंबे समय तक चले तो आप कोशिश करिए कि उसको सीधे रखकर ही चार्जिंग के लिए इस्तेमाल करिए|
वैसे जब आपको अमेजॉन पर मोबाइल चार्जिंग केबल की एक बेस्ट रेंज मिल जाती है साथ ही रिटर्न पॉलिसी भी अमेजिंग है तो फिर क्या घबराना अब जितने चाहे उतने खराब करते रहिए और बार-बार लेते रहिए या फिर एक बेहतरीन केबल यहां से चुनिए और एक लंबे समय तक उसका इस्तेमाल करिए|

मोबाइल होल्डर:
वैसे अमेजॉन प्राइम मूवी और अलग-अलग सीरीज देखते होंगे और अभी फिलहाल में ही नई मूवी रिलीज हुई थी कि क्या नाम आपको पता है हां वैसे मैंने किसी हीरोइन हीरोइन का नाम नहीं बताया है तो कौन सी मूवी हो सकती है यह सोचने में समय मत करवाइए क्योंकि अमेजॉन प्राइम पर आपको हर दिन बेस्ट सीरीज और मूवी का कलेक्शन मिलता ही रहता है| बस परेशानी यह होती है कि लंबे समय तक हाथ में मोबाइल को लेकर एक सीरीज या मूवी को देखना कष्टकारी हो जाता है|
और इसी झंझट से छुटकारे के लिए मोबाइल होल्डर एक मजेदार हाल है आप अलग अलग तरीके के मोबाइल होल्डर ले सकते हैं अगर आप टेबल पर रख कर देखना चाहते हैं उसके लिए अलग मोबाइल होल्डर आते हैं या फिर आप बाइक चलाते समय मोबाइल को अटैच करना चाहते हैं उसके लिए अलग मोबाइल होल्डर आते हैं|
इसके अलावा अगर आप सोते-सोते मोबाइल पर मूवी या सीरीज का मजा लेता लेना चाहते हैं तो फिर आप उस तरीके के मोबाइल होल्डर को इस अमेजॉन की बेस्ट प्राइस डील में से ले सकते हैं| | तो आपको एक लंबी रेंज मिल जाती है मोबाइल होल्डर की चॉइस आपकी है जरूरत आपकी है उस हिसाब से आपको जो पसंद आता है आप सुन लीजिए ध्यान रहे अमेजॉन 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी देता है तो आपको चीज नहीं अच्छी लगती है तो आप उसको 10 दिन के अंदर वापस कर सकते हैं|

पावर बैंक:
हालांकि बारिश का समय नजदीक है और बारिश में अक्सर ग्रामीण इलाकों में लाइट जल्दी चली जाया करती है या फिर आंधी तूफान या ज्यादा बारिश की वजह से लाइट खराब हो जाया करती है| जिसके कारण मोबाइल ना चार्ज हो पाने की समस्या एक साधारण समस्या के रूप में उभर के सामने आती है|
ऐसे में पावर बैंक एक मसीहा के रूप में सामने आता है जो कि आपकी मदद कर सकता है और आजकल के पावर बैंक तो बड़े ही दमदार कम से कम 10000 एमएच की बैटरी के साथ में आते हैं जो कि आपके मोबाइल को तीन से चार बार फुल चार्ज करने की क्षमता रखते हैं|
तो अमेजॉन जानता है कि आप अमेजॉन प्राइम पर लगातार वीडियो या सीरीज देख रहे हैं या फिर गेम खेल रहे हैं और आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए पावर बैंक की एक लंबी काफी अच्छी सीरीज
यहां पर मौजूद है जहां से कि आप अपने हिसाब से कोई भी बेहतरीन पावर बैंक अपने लिए चुन सकते हैं|
क्योंकि पावर बैंक के लिए कंपनियां बहुत सारी हैं और आपको एक से एक बेहतरीन पावर बैंक देखने को मिल जाएंगे लेकिन जब तक आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि वह सही होगा कि नहीं होगा और इसी समस्या को दूर करने के लिए अमेजॉन आपको देता है|
10 दिन से भी अधिक की रिटर्न पॉलिसी जिसमें कि आप सामान को पूरी तरीके से वापस कर सकते हैं उसके बदले पैसे ले सकते हैं या फिर बदल कर वही दूसरा प्रोडक्ट ले सकते हैं|
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप इसमें से किसी ना किसी एक अमेजिंग पॉकेट फ्रेंडली एसेसरी का फायदा उठा पाएंगे|
हम किसी भी तरीके से अमेजॉन के प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं या फिर हमको अमेजॉन की तरफ से किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं प्राप्त होती है या करने के लिए यह केवल और केवल जानकारियां है जो हम आप तक साझा कर रहे हैं|
किसी भी प्रोडक्ट का आर्डर करने से पहले आप स्वयं से उसके बारे में रिचार्ज कर ले और खासकर करके लोगों ने क्या रिव्यू दिया है या क्या कमेंट पढ़े हुए हैं वह जरूर देख लीजिए इसको करने से आपको कोई भी प्रोडक्ट खरीदने में आसानी होगी|
साथ ही अगर किसी भी कारणवश आपको अमेजॉन से खरीदा गया प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगता है तो आप 10 दिन के अंदर उसको वापस कर सकते हैं और यदि वापस करने में समस्या आ रही है तो आप अमेजॉन कस्टमर केयर पर फोन करके बात कर सकते हैं वह आपकी परेशानी को जरूर हल करेंगे|
- बाथरुम और किचन को बेहतरीन बनाएं अमेजॉन की इन एसेसरी से
- बेस्ट डील स्मार्ट वॉच Amazfit Bip 3 Smart Watch अमेजॉन स्पेशल
- अमेजॉन स्पेशल में पॉकेट फ्रेंडली स्टोर शुरुआत ₹99 से स्माटफोन एसेसरीज के लिए
- Boat Airdopes 191G: आ रहा है 10 जून 12 PM पर अमेज़न पर
- गर्मियों का साथी: स्मार्टडेविल स्मॉल यूएसबी डेस्क फैन