बेस्ट डील स्मार्ट वॉच Amazfit Bip 3 Smart Watch अमेजॉन स्पेशल
Amazfit Bip 3 Smart Watch ने मध्यमवर्गीय ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बजट रेंज में स्मार्ट वॉच मार्केट में उतारा है जोकि अमेजॉन स्पेशल में इस समय बेस्ट डील के साथ आपको मिल रहा है जिसके लिए आपको अमेजॉन लिंक पर क्लिक करके स्वयं एक बार रिमूव करके देखना होगा|
Amazfit Bip 3 Smart Watch से जुड़ी हुई मजेदार चीजें मैं आपको यहां पर बताऊंगा कि यह किस तरीके से बेहतर है और क्या चीज इसमें खास है और कहां कंपनी ने इसमें कमी छोड़ दी है|
चलिए देर नहीं करते हैं और एक-एक करके जानते हैं Amazfit Bip 3 Smart Watch के बारे में:
Amazfit Bip 3 Smart Watch: की खासियत है
- 1.69 इंच डिस्प्ले में यह स्मार्ट वॉच आता है
- 2 हफ्ते की बैटरी लाइफ
- 5 atm वॉटर रेजिस्टेंस
- ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मेजरमेंट
- ह्रदय गति मॉनिटरिंग
- मानसिक तनाव लेवल मॉनिटरिंग
- स्लीप मॉनिटरिंग
- 60 अलग अलग तरीके के स्पोर्ट्स मॉडल
संक्षेप में बिंदुवार आपको मैं बता चुका हूं कि Amazfit Bip 3 Smart Watch मैं कंपनी हमको क्या-क्या खूबियां दे रही है चलिए अब इसको थोड़ा विस्तार में हम जानते हैं|
तो सबसे पहले बात करते हैं Amazfit Bip 3 Smart Watch के डिस्प्ले की क्योंकि यही वह सबसे पहले चीज है जिससे कि हम इसको पसंद या नापसंद करते हैं| हैरान होने की बात नहीं है जो दिखता है वही बिकता है तो डिस्प्ले ही है जो हमको दिखाता है कि यह कितना खूबसूरत और बेहतरीन देख सकता है|
Amazfit Bip 3 Smart Watch का डिस्प्ले कैसा है?
हालांकि अमेजॉन पर कंपनी ने कहीं पर भी यह मेंशन नहीं किया है कि इसका डिस्प्ले एलसीडी है या फिर एमोलेड डिस्प्ले है हालांकि वैसे इतने कम कीमत में एमोलेड डिस्प्ले दे पाना मुश्किल है क्योंकि बाकी सारी कंपनियां भी अमोलेड डिस्पले दे पाने में सफल नहीं रही हैं| क्योंकि एमोलेड डिस्प्ले देने से स्मार्ट वॉच की कीमत काफी बढ़ जाती है|
तो Amazfit Bip 3 Smart Watch के डिस्प्ले को लेकर एक क्वेश्चन मार्क है हालांकि ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि वैसे तो इसका डिस्प्ले बढ़िया दिख रहा है जैसा कि कंपनी ने इस को दिखाया है और अपने एडवर्टाइजमेंट वीडियो में भी इसके बारे में बताया है डिस्प्ले के बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्राइस रेंज में इसका डिस्प्ले बेस्ट है|
और इसके डिस्प्ले साइज के बारे में तो मैं पहले ही बता चुका हूं तो सब मिलाकर आप की कलाई पर यह स्मार्ट वॉच प्यारा लगने वाला है|
Amazfit Bip 3 Smart Watch बैटरी लाइफ कैसी है?
हालांकि अब कंपनी स्मार्ट वॉच की बैटरी लाइफ पर काफी ध्यान देने लगे हैं क्योंकि लोगों को पसंद है कि एक बार चार्ज करने के बाद में उनका स्मार्ट वॉच कम से कम 15 दिन से लेकर 30 दिन तक उतारने की जरूरत ना पड़े इसलिए आप कंपनी स्मार्ट वॉच के बैटरी पर अच्छा ध्यान दे रहे हैं|
Amazfit Bip 3 Smart Watch मैं भी इस बात का बहुत अच्छे से ध्यान दिया गया और कंपनी कह रही है कि आप इसको एक बार चार्ज करके 14 दिन तक बेफिक्र होकर इसको चला सकते हैं|
कम से कम अगर आप इसको हैवी यूज़ करते हैं उसके बावजूद भी इसको 10 दिन तो आराम से चलना है|
वैसे अगर आपके दिमाग में बैटरी लाइफ को लेकर कोई सवाल रह जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप Amazfit Bip 3 Smart Watch को मंगाइए इस्तेमाल करिए और अगर आपको लगता है कि आगामी 4 से 5 दिन के अंदर इसके बैटरी का परफॉर्मेंस वह नहीं है जो आप सोच रहे थे तो आप इसको बिना चिंता के रिटर्न कर सकते हैं|
क्योंकि अमेजॉन 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी देता है और इस बीच में आप इसको आराम से देख कर वापस कर सकते हैं|
अगर आपको इसे वापस करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं हम आपकी बेहतर से बेहतर मदद करने की कोशिश करेंगे|

Amazfit Bip 3 Smart Watch की बाकी खूबियां क्या है?
हालांकि अगर मैं बात करूं तो कंपनी नहीं कोई खास या नहीं या अनोखी चीजें इसमें नहीं दी है वही सब कुछ है जो आपको बाकी स्मार्ट वॉच में देखने को मिल जाता है हां बस एक अंतर यह है कि अमेजफिट ने एक बजट रेंज में अपने स्मार्ट वॉच को उतारा है ताकि लोग इस्तेमाल कर सके|
क्योंकि इनका अरेंजमेंट हाई था मतलब कि 4 या ₹5000 से नीचे इनके स्मार्ट वॉच को देख पाना मुश्किल होता था तो यह अब मध्यमवर्गीय मार्केट में भी अपनी जगह बनाना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने इस बजट रेंज में अपने इस स्मार्ट वॉच को उतारा है|
जिन लोगों को इस कंपनी के बारे में पता है और इसके प्रोडक्ट के बारे में पता है वह बहुत ज्यादा कुछ नहीं सोचेंगे और इस प्रोडक्ट को बिना सोचे ले सकते हैं बाकी जिनको इस कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर अभी कन्फ्यूजन हो इसको लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर उनको चार-पांच दिन में नहीं सही लगता है तो आप बिना सोचे इसको रिटर्न कर सकते हैं|
हालांकि इसकी अन्य खूबियों की बात करूं तो मैंने जैसे पॉइंट में आपको बता दिया था कि इसके अंदर आपको ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग स्लीपिंग मॉनिटरिंग जैसी खूबियां देखने को मिल जाती हैं जो आपको इसी रेंज में अन्य स्मार्ट वॉच में भी देखने को मिलती है|
Amazfit Bip 3 Smart Watch मैं कितने वॉच फेस मिलेंगे?
बिल्कुल सही बात है बिना अलग-अलग वॉच फेस के तो आज स्मार्ट वॉच इस्तेमाल करने में मजा ही नहीं आता है एक समय था कि हम एक घड़ी खरीदते थे और उसको सालों साल बिना किसी वॉच फेस के इस्तेमाल करते रहते थे लेकिन आज की बात अलग है वह हमारी स्मार्ट हो चुकी है और उस स्मार्ट वॉच के कई चेहरे होने चाहिए समय-समय पर|
तो यहां पर कंपनी आपको 50 से भी ज्यादा अलग-अलग बेहतरीन प्यारे वॉच भेज देता है जिसको आप अलग-अलग मूड के हिसाब से बदल सकते हैं और बस इसका मजा ले सकते हैं|

कुछ और है क्या Amazfit Bip 3 Smart Watch के बारे में जानने को?
हां बिल्कुल, Amazfit Bip 3 Smart Watch मैं वॉटर रेजिस्टेंस की गहराई को बताया गया है क्योंकि अक्सर में स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं वर्कआउट करने के लिए और वर्कआउट के समय में काफी पसीना हमारी कलाइयों पर भी होता है जिसकी वजह से स्मार्ट वॉच में नमी आने की वजह से उसके पास में खराबी आ सकती है|
तो कंपनी ने वॉटर रेजिस्टेंस की समस्या को देखते हुए इससे काम किया है और उम्मीद कर सकते हैं कि उनको बहुत ज्यादा पसीना आता है उनको यह स्मार्ट वॉच मदद करेगा कि उनका स्मार्ट वॉच जल्दी खराब ना हो|