बाथरुम और किचन को बेहतरीन बनाएं अमेजॉन की इन एसेसरी से
कभी-कभी हम छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते लेकिन वह छोटी-छोटी चीजें काफी फर्क करती है इसीलिए मैं लेकर आया हूं आपके लिए कुछ अमेजिंग एसएस सीरीज जो आपके बाथरूम और किचन को काफी बढ़िया करने वाले हैं|
बाथरूम और किचन एसेसरीज के पूरे कलेक्शन को देखने के लिए आप विजिट कर सकते हैं इस पेज को
इसके अलावा में एक-एक करके आपको बताऊंगा कुछ चुनिंदा बाथरूम और किचन एसेसरी के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं देर किस बात की:
1. Dargoba Hooks for Wall
यह मेरा बहुत ही पसंदीदा एसेसरी है क्योंकि इसको जो सबसे खास बनाता है वह यह है कि यह हुक आप कहीं पर भी लगाएंगे यह एकदम ट्रांसपेरेंट होता है इसको लगाने से पता ही नहीं चलेगा कि आपने इसको अलग से लगाया है|
अगर आप इसको स्विच बोर्ड पर लगाते हैं या फिर टाइल्स पर या ऐसी सपाट सता जो कि अच्छी हो तो वहां पर बिल्कुल भी नहीं पता चल पाएगा कि आपने इसको लगाया है|
इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है इसको एक बार आपने लगा दिया इसके बाद में आप इसको चाहे जितना खींचिए यह हिलने वाला नहीं है|
वैसे भी इसको अमेजॉन पर काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है और लोगों ने इसको इस्तेमाल करने के बाद में काफी अच्छी बातें भी लिखी है तो यह मैंने भी खुद इस्तेमाल किया है और साथ ही इसके बारे में आप अमेजॉन पर कमेंट में या रिव्यू में और अच्छे से जान सकते हैं|
2. SVH Soap Stand Holder for Bathroom Kitchen Sink Self Draining Soap Dish Holder
दूसरे नंबर पर है यह साबुन स्टैंड यह साधारण साबुन स्टैंड जैसा ही है लेकिन जो चीज को खास बनाती है वह है कि इसमें पानी रुकने नहीं पाएगा क्योंकि इसको बनाने का तरीका ऐसा है कि एक तरफ से झुका हुआ है|
ज्यादातर समय बाथरूम में यह समस्या जरूर आती है कि नहाने और कपड़ा धोने वाला साबुन जो है वह लगातार बाथरूम में पानी गिरने की वजह से जल्दी खत्म हो जाता है|
इसके लिए कई बार हम साबुन को दोष देते हैं कि वह खराब कंपनी का है या खराब क्वालिटी का लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है जब भी लगाता है उस पर पानी बहुत जाता है तो वह धीरे-धीरे गीला हो जाता है और गर्ल के बहने लगता है|
इसी समस्या को यह साबुन स्टैंड दूर करता है और इसीलिए यह खास भी है आप खुद एक बार इसको देखिए इसकी भी रिव्यु बहुत अच्छी है बहुत अच्छी नहीं लेकिन हां बढ़िया है| साथ ही यह भी आपके बजट में है|
3. Stewit 360 Degree Rotating Water Faucet Aerator Splash-Proof Filter/Anti-Splash Expandable
तीसरे नंबर पर है यह 360-degree घूमने वाला एक जादू अक्षर बाथरूम में या किचन में हमको पानी को चारों तरफ घुमाना होता है और ऐसे में हम अपने हाथ का सहारा लेते हैं लेकिन यह बहुत ही सस्ते में और बहुत ही अच्छा एक एसेसरी है एक गैजेट है जो कि इस काम को बहुत ही आसान बनाता है वैसे इसका ज्यादातर इस्तेमाल किचन में किया जाता है और किया भी क्यों ना जाए|
अक्सर बर्तन धोने के बाद में सिंह जो है वह काफी गंदा हो जाता है और उसको साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन अगर पानी प्रेशर के साथ में आ रहा हो और उसको हम चारों तरफ घुमा दे तो बर्तन रखने या धुलने की जगह अच्छे से साफ हो सकती है|
और यही चीज इसको बेहतरीन बनाती है|
4. BRANCO Plastic Bathroom Mirror Cabinet Rich Look with Mirror – White
ज्यादातर समय हमारे बाथरूम की स्थिति जो है काफी गड़बड़ रहती है और उसमें साबुन और बाकी सारी चीजें यहां वहां अस्त-व्यस्त होती है साथ में कभी-कभी बाथरूम में शीशा होता है और कभी हम बिना शीशे के बाथरूम इस्तेमाल करते हैं|
लेकिन दूसरी तरफ हम यह सोचते जरूर है कि काश हमारे बाथरूम में शीशा हो या चीजें बहुत अच्छे से ही सही ढंग से रखी है लेकिन अब वह हो तो हो कैसे अक्सर परिवार में अलग-अलग लोग होते हैं जो अलग-अलग तरीके से बाथरूम का इस्तेमाल करते हैं चीजों के यहां वहां रखते हैं कुछ लोग चीजों को सही रखना चाहते हैं कुछ लोग चीजों को सही नहीं रखते हैं|
इसी वजह से बाथरूम की दशा दुर्दशा में बदल जाती है लेकिन इसी समस्या को दूर करने के लिए यह पूरा का पूरा एक किट है जो किसी से के साथ में आता है और इसमें आपको चीजें ऊपर कुछ नहीं चाहिए और कुछ छुपा कर उसी से के पीछे भी रख सकते हैं|
ऐसे किस की कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा लग सकती है क्योंकि यह है बढ़िया और इसको अमेजॉन पर अच्छी रिव्यू मिले हुए हैं और रेटिंग भी अच्छी है तो आप एक बार जरूर इसको देखिएगा इसके बाद में निर्णय लीजिएगा कि इसको लेना सही रहेगा या नहीं|
वैसे अगर आपने चुनाव किया इसको लेने का तो मेरा दावा है कि आपका बाथरूम खूबसूरत बन जाएगा|
5. KHANAK Enterprise | Pack 1 | Self Adhesive Wall Mounted Soap Stand
अभी आपने एक सावन स्टैंड तो देखा लेकिन यह दूसरा साबुन ईस्ट हैं 2 महीने में बहुत प्यारा है एक तो यह बहुत ही खूबसूरत है और दूसरा इस स्टैंड को आप अपने बाथरूम में बिना किसी ठोकाठोकी के लगा सकते हैं|
क्योंकि इसके पीछे आपको स्टीकर मिल जाता है जिसकी मदद से आप इसको आराम से दीवार पर चिपका सकते हैं| साथ ही दूसरी बात जो इसको और कह रहा बनाती है वह है कि इसमें अलग से एक स्टैंड होता है जिसको की साबुन रख के नीचे भी रख सकते हैं और दोबारा ऊपर रख सकते हैं
यह स्टैंड बच्चों को बहुत प्यारा लगेगा और आपका बाथरूम प्यारा भी हो जाएगा और उसका थीम थोड़ा-थोड़ा बच्चों से रिलेटेड हो जाएगा|
6. Wolpin Self-Adhesive Towel Holder Towel Ring/Napkin Ring/Napkin Holder/Towel Hanger/Bathroom Accessories Kitchen Plastic – Pack of 3 Pcs
यह एसेसरी तो बड़ा ही प्यारा और बड़ा सोच समझकर बनाया गया है क्योंकि अक्सर हम को बाथरूम या किचन में छोटी तौलिया चाहिए होती है बार-बार हाथ पहुंचने के लिए और उसको लटकाने के लिए काफी परेशानी होती है|
इसी परेशानी को यह छोटी सी एसेसरी कितनी आसानी से दूर कर रही है आप इसको खुद देख सकते हैं और ज्यादा देखने के लिए आप अमेजॉन विजिट करिए और इसको देखिए क्या बेहतरीन छोटी सी कारीगरी है|
अगर आपको बाथरूम या किचन में हैंड टॉवल को रखने में परेशानी होती है तो यह एक बेस्ट में भी बेस्ट हल है इसको लेने के बाद में आप यह नहीं सोचेंगे कि मैंने गलत चीज नहीं है एक बार आप इसको जरूर देखिए और आपको कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताइएगा|
यह छे चुनिंदा अमेजॉन एसेसरीज थी जो कि आपके किचन और बाथरूम को बेहतर बनाने में काफी मदद करेंगी लेकिन बात यहीं पर नहीं खत्म होती है यहां पर इस लिंक पर क्लिक करके आप और भी इस तरीके के अमेजिंग एसेसरीज को खोज सकते हैं अगर आपको मिलता है कोई बेहतरीन एसेसरीज तो आप मुझे जरुर बताइएगा कमेंट करके|
इसी तरह की की अनोखी जानकारियों के लिए आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि आपको समय-समय पर न्यूज़लेटर मिलता रहे साथ ही आप हमारे युटुब चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां पर आपको ऐसे ही अमेजिंग गैजेट्स और ऐसे सीरीज की जानकारियां समय समय पर मिलती रहती हैं|